विधायक सरयू राय ने अक्षेस के विशेष पदाधिकारी किशोर कुमार के साथ बागुनहातु का किया दौरा
जमशेदपुर. विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर अधिसुचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार के साथ बागुनहातु क्षेत्र का दौरा किया। निरक्षण के दौरान लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरुक करने का कार्य भी किया गया। मैदान के कोने में कुछ लोगों द्वारा गन्दगी फैलाई जा रही थी, जिसे साफ कर लोगों को कूड़ा घर से घर कूड़ा उठाव की गाड़ी में ही देने के लिए विशेष पदाधिकारी ने अपील की, उन्होंने क्षेत्र के घर से घर कूड़ा उठाव पर्यवेक्षक राहुल कुमार को हर घर को इस सेवा से जोड़ने का निर्देश दिया ताकि बस्ती में किसी भी सड़क किनारे या नाली में कोई कचड़ा न फेके। लोगों से मुखातिब होते हुए विधायक ने बागुनहातु को साफ सुथरे क्षेत्र की क्षवि बनाने के लिए कहा तथा इसके लिए हर संभव मदद करने की बात कही। भ्रमण के दौरान बागुनहातु स्थित सुखा तालाब के जीर्णोद्धार की मांग स्थानीय लोगों ने विधायक से की, विशेष पदाधिकारी ने बताया कि इसकी योजना की स्वीकृत ली जा चुकी है, तकनीकी स्वीकृति मिलते ही सौंदरीकरण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। विधायक ने सभी टूटी हुई नालियों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने पर जोर दिया, वहा मौजूद कनीय अभियंता नितेश कुमार ने इसे जल्द पूरा कर लेने की बात की। हनुमान मंदिर समीप स्थित सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार करने का दिशानिर्देश भी दिया गया।