भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने ग्रामीणों के साथ सामूहिक विवाह समारोह को लेकर की बैठक
रिपोर्ट विश्वकर्मा सिंह
बहरागोड़ा प्रखंड स्थित साकरा गाँव में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ग्रामीणों के साथ सामूहिक विवाह समारोह के लेकर बैठक किया. इस बैठक के दौरान डॉ गोस्वामी ने कहा कि साकरा गांव निवासी सोनु मुंडा की सुपुत्री रूमा मुंडा का विवाह आगामी 17 अप्रैल को बहरागोड़ा में आहुत सामूहिक विवाह समारोह में धूमधाम से सम्पन्न होगा. गांव की बेटी के विवाह को लेकर साकरा गाँव के लोग काफी उत्साहित हैं. इस दौरान ग्रामीणों ने गरीब बेटियों के गरिमापूर्ण ढंग से विवाह समारोह आयोजित करवाने के लिए डाॅ गोस्वामी के प्रति आभार प्रकट किया. सोनु मुंडा खेतिहर मजदूर है. सोनु मुंडा ने कहा कि उसकी आर्थिक स्थिति काफी खराब है. बेटी के विवाह का खर्च जुटाना उसके लिए कठिन भरा काम है. परन्तु डाॅ गोस्वामी के द्वारा गरीब बेटियों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करना उसके परिवार के लिए वरदान से कम नहीं है. इस बैठक में डाॅ गोस्वामी ने सभी ग्रामवासियों को विवाह समारोह में सम्मिलित होने का न्योता दिया. गाँव के किसानों ने सोनु मुंडा के परिजनों को बहरागोड़ा के विवाह समारोह में सम्मिलित होने के लिए ट्रैक्टर की व्यवस्था करने का भरोसा दिया. डाॅ गोस्वामी ने कहा कि बेटियां मां लक्ष्मी का रूप होती हैं. हमें उनका सम्मान करना चाहिए. सामूहिक विवाह समारोह में समाज का विशेष रूप से महिलाओं का अभूतपूर्व सहभागिता रहता है. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर, भाजपा नेता माधव पाल, मनोज पाल, ब्रजेश मिश्रा, मुरली पाल, देवी प्रसाद दुबे, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष बीणा पात्र, सुलेखा बेरा आदि उपस्थित थे.