FeaturedJamshedpur

शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को बाल किशोर भारती का किया गया चयन

रिपोर्ट विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को बाल किशोर भारती का चयन किया गया एवं चयनित भैया बहनों को अपने दायित्व का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने हेतु शपथ दिलाया गया. इस दौरान अध्यक्ष के रूप में रिया सिंह, उपाध्यक्ष गुरुचरण हांसदा, सेनापति नरेंद्र दास एवं मृत्युंजय सिंह, सचिव सुमोना दास, सहसचिव दीपिका पात्र, जल मंत्री अंकिता सिंह, स्वास्थ्य मंत्री सुदीपा दास, स्वच्छता मंत्री किरण सोरेन, बंदना प्रमुख कुंतलिका एवं प्राची सिंह, बागवानी प्रमुख मोहम्मद बिलाल, शारीरिक प्रमुख महितोष दास एवम सोनल सिंह, अल्पाहार प्रमुख टुकटुकी महतो एवं वसुंधरा दास को घोषित किया गया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य कमलाकांत प्रमाणिक ने कहा कि इससे विद्यालय में इस प्रकार की व्यवस्था से बच्चों में नेतृत्व करने की क्षमता का विकास होता है. साथ ही विद्यालय के प्रति भैया बहनों में अपनत्व का भाव भैया जागृत होते हैं. भैया बहनों को किसी से हमारे भारत के लोकतंत्र के विषय में ज्ञान प्राप्त होता है. इस तरह भैया बहनों को दायित्व देकर के उन्हें दायित्ववन‌ नागरिक बनने की प्रेरित किया जाता है. नवीन सत्र हेतु नवगठित शिशु भारती का पदाधिकारी निम्न प्रकार से हैं. साथ ही सभी प्रमुख निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रधानाचार्य ने अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा बनाए रखने की अपील की एवं उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी. इस मौके पर शिशु भारती के प्रमुख विकास महतो, मनोज महतो, गौर हरी दास, हरिपद महतो, लक्ष्मी सिंह, बंदना दास, सीमा पांडे, मनीषा महतो, दिलीप महतो, तापस बेरा, विप्लव टुडू आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button