FeaturedJamshedpurJharkhandNational

भारतीय सेना के शहीदों के सम्मान में रक्तदान शिविर में 102 यूनिट रक्त संग्रह


जमशेदपुर- अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम एवं स्वतंत्रा सेनानी स्वर्गीय चितरंजन मुखर्जी के सुपुत्र सुदीप्तो मुखर्जी के द्वारा रेड क्रॉस भवन साकची में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 100 फील्ड रेजीमेंट के कमांडिंग ऑफिसर के प्रतिनिधि के रुप में लेफ्टिनेंट कर्नल अमित भारद्वाज विशिष्ट अतिथि रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय सिंह अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार सिंह समाज सेवी पूर्वी घोष ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सुबह 9:00 बजे से ही लौह नगरी के रक्तदाताओं का लाइन लग गया था और रामनवमी रमजान में उपवास के बावजूद 120 लोगों ने कैंप में रजिस्ट्रेशन कराया एवं 102 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। विशिष्ट अतिथि सुदीप्तो मुखर्जी ने कहा कि जब से पूर्व सैनिकों का साथ मिला है।

इस रक्तदान शिविर का स्वरूप ही बदल गया है और बड़े ही जोश के साथ जहां हम लोग पहले 40 से 50 यूनिट ही रक्त संग्रह कर पाते थे। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम के जुड़ने के बाद हमेशा आंकड़ा 3 फिगर पार करता है। मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल अमित भारद्वाज ने कहा कि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जांबाज साथियों का काम देख कर लगता नही है कि सैनिक कभी रिटायर नहीं होता है।

बल्कि जब तक जीवित रहता है देश और समाजहित में काम करता रहता है। इस तरह के कार्यों से कार्यरत सैनिकों का भी मनोबल बढ़ता है। आज के कार्यक्रम में सहयोगी के रुप में डॉक्टर संजय गिरी महेश जोशी प्रदेश के पूर्व पदाधिकारी राजीव रंजन डॉक्टर कमल शुक्ला जिला मंत्री दिनेश सिंह कोषाध्यक्ष अमित कुमार अशोक शर्मा अशोक श्रीवास्तव राजकुमार कसेरा हवलदार रमेश सिंह बरमेश्वर पांडे विजय शंकर पांडे हंसराज सिंह अजय कुमार सिद्धनाथ सिंह शैलेंद्र कुमार सिंह ज्वाला सिंह अर्णव मित्रा सुशील श्रीवास्तव रितेश कुमार सिंह अजय यादव पी प्रकाश अशोक बाजपेई अभय कुमार सिंह मनोज ठाकुर सपरिवार मिथिलेश सिंह सपरिवार गणेश राव सपरिवार नरेंद्र कुमार बलराम पटसानी हरेंदु शर्मा राजीव रंजन दिलीप कुमार रमेश शर्मा उत्पल सिन्हा आशुतोष राय जे पी कर्ण सोमनाथ गिरी राजकुमार सिंह रेडक्रॉस के प्रभुनाथ सिंह डी के घोष सुजय कुमार राधे श्याम गीता प्रमोद एवं सैकड़ों रक्तदाता शामिल थे।

Related Articles

Back to top button