FeaturedJamshedpur

गन्दगी से मिलेगी मुक्ति कार्य हुआ प्रारम्भ बस्तीवासियों में खुशी की लहर

जमशेदपुर; गुरुवार को खालसा क्लब देवन बगान चौक पर निकल रहे गंदे पानी और ध्वस्त सड़क को दुरस्त कर छोटा पुलिया का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया, उक्त पुलिया बनने से 10 न0 बस्ती,न्यू टाटा लाइन देवन बगान,विजय नगर,रामदेव बगान टाटा लाइन के लोगो को मुख्य रूप से राहत मिलेगी,जिससे देवन बगान के बस्तीवासियों में खुशी की लहर है कार्य निर्माण प्रारम्भ के अवसर पर आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी,कांग्रेस नेता दिवेश राज, भाजपा नेता गणेश बिहारी,विक्की प्रसाद,आजसू मण्डल अध्यक्ष उमाशंकर सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे ,सभी ने एक स्वर में निर्माण कार्य मे गुडवतापूर्ण कार्य की सराहना कर जमशेदपुर अक्षेस के ठीकेदार से भी मुलाकात कर बेहतर कार्य करने की सलाह दिए ।
बताते चले कि इससे पूर्व आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने ट्विटर के माध्यम से जिला प्रशासन और जमशेदपुर अक्षेस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए विजय दशमी तक का अल्टीमेटम दिया था अन्यथा आंदोलन करने की चेतवानी दी गई थी और जनप्रतिनिधि के कार्य शैली पर भी सवाल खड़े किए थे इससे पूर्व ही आज कार्य प्रारम्भ होना बस्तीवासियों में खुशी की लहर है लंबे समय से इस छोटे पुलिया की मांग बस्तीवासियों ने किया था जिससे गन्दगी और गंदे पानी से निजात मिल सके।

Related Articles

Back to top button