FeaturedJamshedpur
सोनारी वेस्ट लेआउट में अवैध नक्शा विचलन में फ्लैट सील
जमशेदपुर। जिला उपायुक्त सूरज कुमार के आदेश पर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार की ओर से फ्लैट और भवन निर्माण में अतिक्रमण एवं नक्शा विचलन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को सोनारी बेस्ट ले आउट के गृह संख्या 43 , बी रोड एंव ई/435 ईस्ट ले आउट के जी +2 के ऊपर सील कर दिया गया। यह फ्लैट अरुण कुमार का है जिसमें नक्शा विचलन का मामला सामने आया था। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की टीम में नगर प्रबंधक सोनल सिंह चौहान, प्रभारी कर दरोगा एम के एल दास, कृष्णा राम, प्रकाश भगत, विनोद तिवारी, गणेश राम एंव होम गार्ड के जवान शामिल थे।