अल-कबीर पॉलिटेक्निक दो दिवसीय फिज़िकल फिटनेस कैंप आयोजित
जमशेदपुर:अल-कबीर पॉलिटेक्निक, कपाली, मानगो, जमशेदपुर के क्रीड़ा प्रांगण में 1 एवं 02 अप्रैल को दो दिवसीय फिज़िकल फिटनेस कैंप सह स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फिटनेस कैंप में विद्यार्थियों का स्वस्थ्य डाटा जाँच कर रिकार्ड किया गया।
लगभग 300 विद्यार्थी इस कार्यक्रम से लाभान्वित हुए। इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना है, जिससे वे अपने लिए उचित कार्यक्षेत्र का चुनाव कर सकें। औद्योगिक संस्थानों में प्रवेश हेतु मानकों को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को कैंपस इंटरव्यू के लिए सही समय पर सही शारीरिक व मानसिक संतुलन की स्थिति के अनुसार तैयार करना ही अल-कबीर पॉलिटेक्निक का उद्देश्य है। विद्यार्थियों के सहयोग से इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्राचार्य वारिस सरवर इमाम ने सभी को शुभकामनायें दीं। उन्होंने कहा कि आगामी रमज़ान का महीना व नवरात्रि पर्व सभी के लिए सुखदायी एवं स्वास्थ्यप्रद हो।