केन्द्र सरकार की निती गरीब – मजदूर विरोधी : शैलेश पांडेय
पेट्रोल, डिजल, खाद्य पदार्थ के मूल्य वृद्धि के खिलाफ फूटा औधोगिक क्षेत्र के कामगारों का गुस्सा, सडक पर उतर गैस सिलेंडर व मोटरसाइकिल की निकाली अरथी
जमशेदपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आहवान पर व कामगार करमचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदित राज के निरदेशानूसार आदित्यपुर औधोगिक क्षेत्र समस्त परदेश में कामगार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शैलेश पांडेय के नेतृत्व में महंगाई, पेट्रोल- डिजल समेत खाघ पदार्थों में बेतहाशा वृद्धि पर कामगारों का गुस्सा फूटा, आदित्यपुर फेज 1-7 तक के कामगार विरोध प्रदर्शन में सड़क पर उतरे व सिलेंडर , मोटरसाइकिल को माला पहना अरथी निकाल दी। कामगारों का कहना है कि सरकार तानाशाही कर रही है, मजदूरों की कमाई वही की वही है और महंगाई दिन पर दिन आसमान छू रही है, ऐसे में कामगार करज तले दब के कूच ले जाएगे। शैलेश पांडेय ने कहा की अहंकारी मोदी सरकार जिस परकार गरीब मजदूर व किसानों पर अतयाचार कर रही है, जिस परकार उनहे महंगाई के भेट चडाने का काम कर रही है वह सरकार के उनके परति निती व नियत साफ़ दरशाता है। उन्होंने कहा कि सरकार में बेरोजगारी चरम पर है परंतु सरकार देश के कुछ चुनिंदा पूंजी पतियों के सवारथ सिदधी में जुटी हुई है।