ChaibasaFeaturedJamshedpur

सरहुल एवं रामनवमी में शोभायात्रा निकालने की अनुमति दी जाए : कांग्रेस

चाईबासा : प०सिंहभूम जिले के कांग्रेसियों ने शुक्रवार को कांग्रेस भवन में सरहुल व रामनवमी के संदर्भ बैठक  कर झारखंड सरकार से आग्रह- मांग किया है कि आस्था का महापर्व रामनवमी एवं सरहुल पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। झारखंड में भी इस महापर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने तथा जुलूस एंव शोभायात्रा निकालने की अनुमति प्रदान किया जाए। प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री सदस्य सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय ने कहा कि विगत दो वर्षों से कोविड-19 के कारण आस्था का पर्व सरहुल एवं रामनवमी में शोभायात्रा नहीं निकाला गया है । परंतु वर्तमान में कोविड-19 लगभग खत्म हो चुकी है। अन्य प्रदेशों में यह महापर्व बड़े ही उमंग एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। किंतु झारखंड में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं होने के कारण लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है और ऐसी परिस्थिति में लोगों को सरहुल और रामनवमी मनाने एवं शोभायात्रा निकालने के लिए स्पष्ट आदेश जारी होनी चाहिए । कांग्रेसियों ने राज्य सरकार से मांग की है कि इस विषय पर समाज हित में इस पर अति शीघ्र संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द पर्व मनाने के लिए आदेश निर्गत किया जाए ताकि झारखंड में भी रामनवमी एवं सरहुल में भव्य रुप से शोभायात्रा निकाला जा सके। इससे लोगों का राज्य सरकार के प्रति विश्वास बढ़ेगा। बैठक में  जिला बीस सूत्री सदस्य सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय , ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष चंद्रशेखर दास , युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रितम बांकिरा , सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह , युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष मो०सलीम , प्रखंड अध्यक्ष ईस्माईल सिंह दास , विजय सिंह सामड , आकाश कांडेयांग , सिकुर गोप , संतोष सिन्हा ,संजय बारजो , सेवेस्टियन डाडेल , बादुला हेस्सा , सीदीयू होनहागा , अमर सिंह हेस्सा , मनोज कुमार महतो , मांझीराम जोनको , केरसे सोय , कार्यालय सचिव सुशील कुमार दास , कार्तिक बोस आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button