चंदन यादव ने जैक बोर्ड की ओर से जारी रिजल्ट के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया
जमशेदपुर। जैक बोर्ड के द्वारा जारी रिजल्ट में गड़बड़ी होने के मामले को लेकर छात्र छात्राओं ने शिक्षा विभाग के कार्यालय में तालाबंदी कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान एबीवीपी छात्रों का कहना है 48 घंटा अल्टीमेटम देने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिलने पर बुधवार को शिक्षा विभाग में तालाबंदी की गई। उधर जानकारी मिलने पर समाजसेवी चंदन यादव मौके पर पहुंचे। इस दौरान छात्र छात्राओं ने लगभग 3 घंटे डीओ का घेराबंदी कर जमकर उत्पात मचाया। मोके पर छात्र-छात्राओं के मामला को लेकर समजसेबी चंदन यादव ने डीओ सचितानंद दीपेंदु तिग्गा के साथ वार्ता कर समस्या के समाधान निकालने का प्रयास किया। वार्ता नहीं बनने पर चंदन यादव ने छत्र छात्राओं के साथ शिक्षा विभाग के कार्यालय के समक्ष जमीन पर बैठकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान एबीवीपी के छात्र, समाज सेवी चंदन ने छात्र-छात्राओं का भविष्य के साथ खिलवाड़ होने के विरोध में जैक के प्रेसिडेंट अरविंद कुमार और शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के नाम पर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने मौके पर पहुंचे शिक्षा विभाग के डीओ को 3 घंटा घेराबंदी कर विरोध किया। इस दौरान चंदन यादव ने कहा शिक्षा विभाग बच्चों के साथ खिलवाड़ कर रही है। जैक बोर्ड के द्वारा जारी गलत रिजल्ट से सेकंड बच्चों का भविष्य अंधकार में है। गलत रिजल्ट के कारण खामियाना बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। इस दौरान समाज सेवी चंदन यादव ने बताया देश में युवा शक्ति ही महान शक्ति है। अगर शिक्षा विभाग युवाओं का भविष्य के साथ खिलवाड़ करती है तो आने वाले दिनों में छात्र उग्र आंदोलन करने के लिए बाद होंगे। जिसका जिम्मेदार शिक्षा विभाग की होगी। उधर छात्र-छात्राओं का मांग पूरा नहीं होने पर चंदन यादव के नेतृत्व में उत्तेजित छात्रों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया। हालांकि प्रशासन की कहने पर सड़क जाम हटा दिया गया। उधर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र छात्राओं ने उग्र आंदोलन का चेतावनी देते हुए जमकर नारेबाजी की। कहा जब तक मांग पूरी नहीं होगी शिक्षा विभाग में तालाबंदी कर जमकर विरोध किया जाएगा। इतना ही नहीं छात्र-छात्राओं ने शिक्षा विभाग के डीओ सामने ही जमीन पर बैठकर अपनी मांगे करती रही। बात नहीं बनने पर छात्र छात्राओं ने पुनः शिक्षा विभाग के गेट पर जमकर नारेबाजी की। मौके पर बिष्टुपुर थाना प्रभारी, साकची थाना प्रभारी, डीएसपी अनिमेष गुप्ता सहित ब्रज वाहन में पुलिसकर्मी पहुंच कर मामला को शांत कराने का प्रयास किया। शिक्षा विभाग के डीओ सचितानंद दीपेंदु तिग्गा ने बताया इस मामले में शिक्षा विभाग कुछ नहीं कर सकता है। इसके लिए छात्र-छात्राओं का जो भी मांग है लिखित दे। विभाग को भेजा जाएगा। जो भी कार्रवाई होगा उसकी जानकारी दी जाएगी।
इस दौरान छात्रा रूपाली ने कहा जिस तरह से हम लोग को फेल कर दिया गया अगर एग्जाम हो तो सब का होना चाहिए। नहीं तो फिर शिक्षा विभाग के द्वारा हम लोग को भी पास कराना होगा। जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा हम लोग शिक्षा विभाग में तालाबंदी कर आंदोलन करते रहेंगे। शिक्षा विभाग में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ता, समाजसेवी चंदन यादव के अलावे सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं घंटों विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे।