EducationFeaturedJamshedpur

टाटा एआईए लाइफ का बिज़नेस में बेहतरीन प्रदर्शन कायम

जमशेदपुर। भारत की एक सबसे तेज़ी से आगे बढ़ती हुई जीवन बीमा कंपनी टाटा एआईए लाइफ इंश्योंरेंस कंपनी लिमिटेड (टाटा एआईए लाइफ) ने वित्तीय वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में 1,193 करोड़ रुपयों का इंडिविजुअल वेटेड न्यू बिज़नेस प्रीमियम (आईडब्ल्यूएनबीपी) दर्ज किया है, वित्तीय वर्ष 2021 की अपेक्षा (831 करोड़ रूपए) इसमें 44 प्रंतिशत की वृद्धि हुई है। दिसंबर 2021 को समाप्त हुए नौ महीनों में इस कंपनी ने 2,786 करोड़ रुपयों की आईडब्ल्यूएनबीपी आय के साथ पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में (2,110 करोड़ रूपए) 32ः वृद्धि हासिल की है। वित्तीय वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में कुल प्रीमियम आय 3,652 करोड़ रुपये दर्ज की गयी। पिछले वर्ष की तुलना में (2,766 करोड़ रूपए) इसमें 32 प्रंतिशत की वृद्धि हुई है। दिसंबर 2021 को समाप्त हुए नौ महीनों में इस कंपनी की कुल प्रीमियम आय 8,907 करोड़ रुपयों तक बढ़ी है, वित्तीय वर्ष 2021 यह आय 7,035 करोड़ रूपए थी, इसमें 27 प्रंतिशत की वृद्धि हुई है। इस संबंध में टाटा एआईए लाइफ के एमडी और सीईओ नवीन तहिलयानी ने कहा कि 21 साल पहले अपनी शुरूआत से ही टाटा एआईए लाइफ ने आसान, पारदर्शी उत्पाद, ग्राहककेंद्री सेवाएं और बीमा दावों के निपटान में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ग्राहकों के मन में भरोसेमंद जीवन बीमा आपूर्तिकर्ता कंपनी यह पहचान कायम की है। लगातार सर्वाेत्कृष्ट प्रदर्शन का जज़्बा, ग्राहकों के प्रति अपनेपन की वजह से हम वर्तमान चुनौतियों के होते हुए भी हमारे ग्राहकों और हितधारकों के लिए सर्वाेत्तम मूल्य प्रदान करने की यात्रा को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button