FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
जनता ने दिया संदेश, देश में मोदी सद-उपयोगी, यूपी में योगी उपयोगी : विजय तिवारी

जमशेदपुर : भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता विजय तिवारी ने कहा कि पांच राज्यों में हुए चुनाव के परिणाम के माध्यम से देश की जनता ने कांग्रेस मुक्त एवं परिवार मुक्त भारत का स्पष्ट संदेश दिया हैं l साथ ही चार राज्यों में बीजेपी का परचम लहराते हुए जनता ने बता दिया कि देश के लिए नरेंद्र मोदीजी सद उपयोगी हैं और यूपी के लिए योगी जी उपयोगी हैं l भाजपा की चार राज्यों में शानदार ऐतिहासिक विजय के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और देश की जनता को बधाई।
				
