8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मानगो में निशुल्क महिला मेगा मेडिकल जांच शिविर का होगा आयोजन
जमशेदपुर; 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मानगो में निशुल्क महिला मेगा मेडिकल जांच शिविर का होगा आयोजन । मानगो के होटल डी एस इंटरनेशनल में संवाददाता सम्मेलन कर नाम्या स्मायल फाउंडेशन के कुणाल सारंगी एवं बाबा बैजनाथ सेवा संघ के विकास सिंह ने दी जानकारी। आगामी 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उलीडीह मानगो स्थित आदिवासी जनकल्याण हाई स्कूल पर महिलाओं के लिए मेगा
निशुल्क मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया है।
आज नाम्या स्माईल फ़ाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी एवं बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के संरक्षक समाजसेवी विकास सिंह ने होटल डी एस इंटरनेशन में संवाददाता सम्मेलन में कैंप के विषय में आवश्यक जानकारी दी।
संस्था के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री चुटनी महतो उपस्थित रहेंगे।
8 मार्च को कैंप सुबह 10:00 बजे से आरंभ होगा और संध्या 4:00 बजे तक कैंप में निशुल्क स्वास्थ् जांच होगा। इस कैंप में प्रसूति एवं स्त्री रोग ,बाल रोग, दवा,त्वचाविज्ञान, हड्डी रोग, नेत्र जांच और अन्य रोगों का जांच किया जाएगा एवं आवश्यक दवाओं का वितरण किया जाएगा। शिविर में राज्य के चिकित्सा क्षेत्र के कई बड़े नाम शामिल होंगे जिनमें डॉ संगीता सिंघल, डॉक्टर भगान हेंब्रम, डॉक्टर संजय गिरी, डॉक्टर निशा यादव ,डॉ विजय भरत, और और भी दर्जनों नामचीन डॉक्टर शामिल होंगे । स्वास्थ्य जांच शिविर पूरी तरह निशुल्क रहेगा । शिविर में आए किसी को भी अगर गंभीर बीमारी पाई जाएगी तो उसका इलाज बड़े अस्पताल में निशुल्क कराने का कार्य संस्था द्वारा किया जाएगा ।
मौके पर नाम्या स्माइल फाउंडेशन से निकिता मेहता निधि केडिया, राज मिश्रा, सोमेश्वर मुर्मू, प्रोफेसर यूपी सिंह, मधु सिन्हा, सुशीला शर्मा, फातिमा शाहीन, मोहम्मद निसार अहमद, राजेश साहू, छोटेलाल सिंह, जीतू गुप्ता, सुशील शर्मा पंकज सुमन शर्मा, राम सिंह कुशवाहा, मनोज ओझा मुख्य रूप से शामिल थे।