FeaturedJamshedpurJharkhand
गोबिंदपुर स्थित छोटा गोबिंदपुर श्री श्री शिव शीतला मंदिर समिति में माता जागरण में उमड़े श्रद्धालु
जमशेदपुर स्थित छोटा गोविंदपुर श्री श्री शिव शीतला मंदिर में माता जागरण में उमड़े श्रद्धालु, जिसमें प्रथम दिन सोमवार को पूरे गोबिंदपुर में शिव बाबा का बारात भ्रमण कर झांकी निकाला गया, वही झांकी के दौरान बाबा का एक से बढ़कर एक झांकी देख गोबिंदपुर बस्ती वासी मनमोहित हो गए, वही मंगलवार का कार्यक्रम में माता जागरण सुनील सहाय टीम ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए, भजन के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, वही आज का कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे, समाजसेवी बिल्ला पाठक उपस्थित रहे। वही कमेटी के सूरज यादव, रोशन प्रसाद, राजा, अभिषेक तिवारी, अमित झा इत्यादि के साथ सैकड़ों भक्तजन शामिल थे।