टाटा मोटर्स यूनियन ने दी माईकल जॉन को श्रद्धांजलि
जमशेदपुर। टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन द्वारा आज सुबह दिवंगत मजदूर नेता माइकल जॉन को यूनियन कार्यालय में उनके तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई। इस श्रंद्धाजलि सभा में यूनियन के अध्यक्ष श्री गुरमीत सिंह और महामंत्री आरके सिंह के साथ-साथ यूनियन के सभी सदस्य उपस्थित थे। सभी ने माइकल जॉन को याद करते हुए श्रद्धांजलि दिया। इस अवसर पर महामंत्री श्री आरके सिंह ने कहा की जॉन साहब ट्रेड यूनियन ट्रेड यूनियन के इतिहास में वैसे नेता के रूप में जाने जाएंगे या जाने जाते हैं जिन्होंने प्रबंधन और मजदूर के बीच में प्रगाढ़ संबंध को स्थापित किया। एक तरफ जहां उद्योग को लगातार बढ़ावा देने का माहौल बनाया वही मजदूरों के सभी हितों को रक्षा करने के लिए कलेक्टिव बारगेनिंग का प्रोसेस को आरंभ किया। आज भी यूनियन उनके बताए हुए रास्ते पर चलती है। इससे पूर्व सुबह 9 बजे यूनियन के पदाधिकारी अध्यक्ष एवं महामंत्री ने माइकल जॉन के समाधि स्थल पर जाकर माला एवं कैंडल से उन्हें श्रद्धांजलि दी उनके बिष्टुपुर स्थित आवास पर भी अध्यक्ष एवं महामंत्री ने जाकर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया।