FeaturedJamshedpurJharkhand

जमशेदपुर:वन विभाग के द्वारा 72वां वन महोत्सव केरल समाजमा स्कूल में मनाया गया

आज वन विभाग के द्वारा 72वां वन महोत्सव मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय उपस्थित थे कार्यक्रम की शुरुवात करते हुए विधायक सरयू राय, वन विभाग की डी.एफ़.ओ ममता प्रियदर्शी केरल समाजम के चेयरमैन जे.पी नायर केरल समाजम की प्रिंसिपल नंदनी शुक्ला ने पौधरोपण किया ।

उसके बाद सभी ने मिल कर दीप प्रवजलित करके किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए केरल समाजमा के चेयरमैन जे.पी नायर ने कहा कि केरल समाजमा 500 अशोक के पेड़ अपने स्कूल के प्रांगण में लगाने की बात कही
उसके बाद वन विभाग की डी.एफ़.ओ ममता प्रियदर्शी ने कहा कि पेड़ लगाना कितना महत्वपूर्ण है

ये कोरोना काल ने लोगो को अच्छी तरह से समझा कर वन विभाग का काम और आसान कर दिया है उन्होंने लोगो से गुज़ारिश की है कि ये वन महोत्सव सभी लोग मनाये सभी अपने अपने हिस्से का कम से कम एक पेड़ लगाए उन्होंने छोटे बच्चो के लिए एक इको क्लब बनाने की बात की ताकि बच्चो को छोटे समय से पर्यावरण और प्रकृति की खूबी के साथ जोड़ा जा सके उन्होने सभी से गुजारिश करते हुए कहा कि कोशिश करनी चाहिए कि भले कोई पेड़ न लगाएं पर कम से कम इतनी कोशिश सबको करनी चाहिए कि एक भी पेड़ को कोई काटे न कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए
मुख्य अतिथि के रूप में सरयू राय ने कहा कि पेड़ लगाना कितना महत्वपूर्ण है ये आज सभी लोगो को पता चल रहा है पेड़ का एक आम नागरिक से जो क्या रिश्ता है उसके बारे में बताते हुए कहा कि जिसतरह एक बाप अपने बच्चो का पालन पोषण करता है इस उम्मीद से की कल वही बच्चा उसके बुढ़ापे का सहारा बनेगा ठीक उसी तरह पेड़ का रिश्ता एक आम इंसान से होता है।

पेड़ की पूजा सनातन सभ्यता में पुराने जमाने से चलती आ रहा है उन्हीने पीपल नीम बरगद की खूबी को बताते हुए कहा कि इसे हम सभी ऑक्सिजन मिलता है कोशीश यही सभी लोगो को करनी है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाया जाए और वन महोत्सव को सिर्फ वन विभाग के भरोसे नही छोड़ना चाहिए बल्कि सभी आमजनो को मिल कर मनाना चाहिए जिस तरह लोग दीवाली,होली,ओनम का पर्व मानते है उसी तरह वन महोत्सव को मनाने की अपील की है कार्यक्रम का संचालन उदय चंद्रवंशी ने किया

Related Articles

Back to top button