FeaturedJamshedpur

गालूडीह में दो अवैध शराब पिलाई भट्टी ध्वस्त

जमशेदपुर। प्राप्त शिकायतों के आलोक में सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार गालूडीह थाना अंतर्गत केशरपुर एवं नरसिंहपुर, पटमदा थाना अंतर्गत नोवाडीह तथा बोड़ाम थाना अंतर्गत बंगकुचा, डंगडुंग में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री स्थलों पर तलाशी सह छापामारी के क्रम में 02 अवैध शराब चुलाई भट्टियों को ध्वस्त किया गया एवं 01 अवैध शराब बिक्री स्थल से अवैध शराब बरामद कर जब्त किया गया। अवैध शराब चुलाई कर्ताओं एवं बिक्रेता के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।

जब्त प्रदर्श-

1. जावा महुआ- 1000 किग्रा

2. महुआ शराब- 50 लीटर

3. विदेशी शराब- 31.43 लीटर

4. बियर- 3.25 लीटर

5. देशी शराब- 1.80 लीटर

Related Articles

Back to top button