FeaturedJamshedpurJharkhand

पृथ्वी दिवस के पूर्व आनंद मार्ग ने करीम सिटी कॉलेज के विद्यार्थी एवं ग्रामीणों के बीच बांटे फलदार पौधे

जमशेदपुर । आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (जमशेदपुर की ओर से पृथ्वी दिवस के पूर्व करीम सिटी कॉलेज के विद्यार्थियो एवं गदरा के ग्रामीणों के बीच पृथ्वी बचाओ अभियान के तहत फलदार पौधों अमरूद, नींबू ,कटहल एवं अनार का वितरण किया गया। साथ ही साथ ग्रामीणों को पर्यावरण बचाने का शपथ भी कराया गया ।

आनंद मार्ग के सुनील आंनद का कहना है कि फलदार पेड़ों का रोपण करने से पर्यावरण को तो लाभ पहुंचता ही है साथ ही साथ समाज से गरीबी भी कम होती है।इससे धन का उपार्जन किया जा सकता है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा फलदार पौधे का रोपण करना जरूरी है।

Related Articles

Back to top button