FeaturedJamshedpur

बर्मामाइंस कैलाश नगर काली मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा बस्तीवासियो में खुशी की लहर माँ के आगमन से हर दुख तकलीफ दूर होगी;जम्बू वाले बाबा


जमशेदपुर;कैलाशनगर बर्मामाइंस में मां काली की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर तीसरे दिन आज दिनांक 20 फरवरी पंडित रमेश मिश्र के नेतुत्‍व में कलश यात्रा, पूजा प्रतिष्ठान, माता के नगर भ्रमण दोपहर 2 बजे से किया गया एवं संध्या 7 बजे से भजन संध्या और भागवत कथा का भी आयोजन किया गया। पश्चात हवन , भंडारा का भव्य आयोजन रहा माता के प्रसाद ग्रहण करने हेतु पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास , साथ ही पूर्वी के विधायक सरयू राय के साथ अन्य गणमान्य कार्यक्रमों में उपस्थिति थे उसके साथ बस्‍तीवसाी शामिल हुए एवं मां की अराधना की । इस अवसर पर मुख्य आयोजक जय प्रकाश सिंह, राघव शरण सिंह, मिथिलेश सिंह, एस एन सिंह, मनोज झा, मंजीत सिंह , रामकिशोर मिश्र,कुमार दिलीप, सुधीर तिवारी, सुधीर सिंह, अशोक सिंह, सुनील मिश्र, सागर,एवं अरविंद सिंह दीपक सिंह साथ समस्त कैलाशनगर वासी उपस्थित थें।

Related Articles

Back to top button