FeaturedJamshedpur
जुगसलाई काली मंदिर मे रुद्राभिषेक और महाआरती मे पहुचे कुणाल सारंगी
जमशेदपुर। भाजपा नेता रवि शंकर तिवारी द्वारा जुगसलाई काली मंदिर छपरहिया मुह्हला मे भगवान शंकर का रुद्राभिषेक और महाआरती का कार्यकर्म रखा गया जिसमे पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी, डॉ संजय गिरि,जुगसलाई भाजपा के मंडल अध्यक्ष हनु जैन ,बिनोद उपाधायाय अभिषेक गौतम आदि शामिल हुए साथ ही झारखंड वासियो की कल्याण की कामना की।