मजदूर देश के निर्माण मे बहुमूल्य भूमिका निभाता है इस लिए श्रमिको का समाज मे अपना एक विशेष स्थान है :प्रलाद लोहार
Worker
आज सिदगोड़ा अवध टावर मे मजदूर सम्मान समाहरोह कार्यक्रम किया गया विगत 18 महीनो से शहरी क्षेत्र के साफ सफाई कर्मचारी जब लोग वैश्विक महामारी कोरोना के कारण अपने घरो से बाहर नही निकले वैसी स्थिति मे हमारे क्षेत्र के वीर मजदूर योद्धाओ ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए कोरोना के साथ जंग लड़ते हुए क्षेत्र को साफ सुथरा करने मे अपना बहुमूल्य योगदान दिया इन्हीं कार्यो को देखते हुए उनकी बीच अंग वस्त्र ओर तौफा देकर उन्हें पुरस्कृत देकर सम्मानित किए इसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड राज्य के पूर्व मंत्री माननीय दुलाल भुइयां जी वरिष्ठ अतिथि झामुमो के नगर अध्यक्ष दल गोविंद लोहरा जी जमशेदपुर के मजदूर नेता बलदेव सिंह जी झारखंड के मजदूर नेता राजू समद जी जमशेदपुर के मजदूर नेता सतीश यादव जी और इस कार्यक्रम आयोजन के संरक्षक संतोष सिंह जी एवं सभी मजदूर परिवार एवं सभी युवा साथी शामिल हुए।