FeaturedJamshedpur

विधायक सरयू राय ने मुस्लिम संगठनों के नेताओं से की अपील कहा मंदिर खड़ा होने से किसी को नुकसान नही

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने मुस्लिम संगठनों के नेताओं से अपील किया है कि वे साकची के विरूपा रोड में श्री हनुमान जी और श्री शनिदेव के मंदिर निर्माण का विरोध नहीं करें बल्कि इसके लिये सहयोग कर मंदिर का निर्माण सुनिश्चित करायें. इस स्थान पर मंदिर खड़ा होने से किसी का भी कोई नुक़सान नहीं है. बल्कि वहाँ ख़ाली पड़े भूखंड का बेहतर इस्तेमाल हो रहा है.

मंदिर का निर्माण करा रहे श्रद्धालुओं द्वारा बुलाये जाने पर श्री राय आज सुबह मंदिर निर्माण स्थल पर गये थे. उन्होंने श्रद्धालुओं को आश्वस्त किया कि वे उन मुस्लिम नेताओं एवं मुस्लिम संगठन के नेताओं से सार्वजनिक अपील करेंगे कि सबकी सहमति से और सौहार्द पूर्ण वातावरण में वहां मंदिर का निर्माण जल्द हो जाने से सामाजिक सौहार्द की अद्भुत मिसाल क़ायम होगी. ज़रूरत पड़ी तो वे इसके लिये मुस्लिम नेताओं से मिलकर बात करें और मंदिर निर्माण में सहयोग की अपील करेंगे.
सरयू राय ने कहा कि विभिन्न मतावलंबियों को एक दूसरे के पूजा स्थलों का समादर करना चाहिये ताकि परस्पर सद्भाव का वातावरण बने. जब उस स्थान पर श्री हनुमान जी और शनिदेव महाराज विधिवत स्थापित हो गये हैं तो इनमें आस्था रखने वाले भक्त जनों की भावनाओं की कद्र सभी को करनी चाहिये. इन देवताओं का हिन्दु समाज जीवन में विशिष्ट स्थान है. जिस स्थान पर इनके विग्रह की पूजा आरम्भ हो गई है वह स्थान आस्था और विश्वास का केन्द्र हो गया है. इस स्थान की पवित्रता बनी रहे यह भावना सभी मतावलंबियों की होने से और इसके लिये परस्पर सहयोग का वातावरण बनने से हमारे देश की विविधता एवं विभिन्नता में एकता की सामासिक संस्कृति मज़बूत होगी, देश मज़बूत होगा.

Related Articles

Back to top button