भारतीय जनतंत्र मोर्चा ने मानगो क्षेत्र में पकड़ी रफतार, दर्जनो युवाओं एवं महिलाओं नें पार्टी की सदस्यता ली
भारतीय जनतंत्र मोर्चा मानगो मंडल का एक महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष कन्हैया ओझा की अध्यक्षता में मानगो पारसनगर में आयोजित हुई । बैठक में संगठनात्मक विषयों पर चर्चा हुई साथ ही क्षेत्र में वार्ड वार संगठन को विस्तार करने पर सहमति बनी और इसी दौरान मानगो के विभिन्न इलाकों से दर्जनो युवाओं एवं महिलाओं ने विधायक सरयू राय एवं पार्टी की विचारधारा से प्रेरित होकर संगठन की सदस्यता ग्रहण की । मंडल पदाधिकारियों ने सभी नए सदस्यों को माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया गया और उन्हे शुभकामनाएं दी गई साथ ही पार्टी के नीति और सिद्धान्तों से अवगत कराया गया।
इस दौरान नवमनोनीत महिला मोर्चा अध्यक्ष उर्मीला सिंह का स्वागत भी किया गया। बैठक में मानगो मंडल अध्यक्ष श्री कन्हैया ओझा, महामंत्री प्रमोद कुमार सिंह, युवा महामंत्री पंकज गुप्ता , जीतू पांडे, सुजीत सिंह , संजय पांडे , नीरज कुमार साहू , शशि गुप्ता, विकास कुमार , प्रकाश राणा, प्रभु चौधरी ,मनोज कुमार महतो, सूरज गुप्ता ,अजय कुमार, श्याम कुमार ,अंशु कुमार, उर्मिला देवी ,सरोज देवी, प्रेमलता देवी, एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे