26 जनवरी 2022 को भारत के 73 वें गणतंत्र दिवस को बड़े ही धूमधाम से झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला संपर्क कार्यालय साकची में मनाया गया
जमशेदपुर। सर्वप्रथम झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता शेख बदरुद्दीन झंडोत्तोलन कर बाबा भीमराव अंबेडकर साहब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा लिखित संविधान को आज ही के दिन लागू कर हम सभी को समानता का अधिकार देने वाले अंबेडकर साहब को नमन किया गया l वरिष्ठ नेता प्रमोद लाल ने अपने सम्बोधन में कहा सभी वर्ग के लोग समानता से रहे देश में बच्चों को युवाओं को अच्छी शिक्षा दे अच्छे सोच के साथ देश भक्ति की शिक्षा दे देश के वीर शहीदों के आन्दोलन को बताये युवा वर्ग को नशा मुक्ति के राह में चलने की अपील की ।
सभी बंधुओं के बीच मिठाइयां बांटी गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीर सिंह सुरीन जिला उपाध्यक्ष अरुण प्रसाद अजय रजक राज लकड़ा विनोद दे गुरमीत सिंह राजा सिंह अब्दुल बारी फैयाज अहमद प्रीतम हेंब्रम सुभाष मित्तल समद अंसारी आशीष नामता रानु पिन्टु लाल प्रभात कुमार आशा देवी झारना पाल रजनी देवी नेहा देवी रीता शर्मा एंव झारखंड मुक्ति मोर्चा के सैकड़ों नेता कार्यकर्ता मौजूद थे ।