FeaturedJamshedpurJharkhand

सी आई आई यंग इंडिया ने लगाया स्वास्थ्य शिविर 118 लोगों की हुई जांच

जमशेदपुर। सीआईआई यंग इंडियन के तत्वधान में आदित्यपुर स्थित ए एस एल मोटर्स परिसर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित की गयी । कैंप संयोजक सह आई एच एम ओ जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश के सहयोग से आहूत इस शिविर में कुल 118, ए एस एल मोटर्स के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों की स्वास्थ्य (ब्लड प्रेशर , वजन मधुमेह , डायबिटीज , हिमोग्लोबिन एवं आंखों की जांच की गयी) मौके पर सी आई आई यंग इंडियन के अंकित कांवटिया , ए एस एल मोटर्स एचआर रिचा जी उपस्थित थी।

इस दौरान उमंग अग्रवाल ने बताया सी आई आई यंग इंडियन कंपनी के कर्मचारी एवं पदाधिकारियों के स्वस्थ एवं निरोग रहे इसके लिए प्रत्येक 3 महीने पर स्वास्थ शिविर आयोजन विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में किया जाएगा। मेडिकल टीम से फोर्टिस के बी के सिन्हा , रेनो प्लस के विकास अग्रवाल , राहुल शर्मा , विजय कुमार, सामान्य रोगों के विशेषज्ञ डॉ एस जे सिंह, आनंद आई एवं मदर केयर से आंखों के विशेषज्ञ डॉ आनंद सुश्रुत , रूबी, हिमोग्लोबिन (एनीमिया) के जांच में एसआरके कमलेश , अमित कुमार शर्मा योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button