कमलजित मामले में जमशेदपुर की सभी गूरदुवारा कमेटी लिखे प्रधानमंत्री को पत्रः जमशेदपुरी
जमशेदपुर। कूवेत में एक हादसे में बुरी तरह से ज़ख़्मी हुए कमलजित का परिवार काफ़ी परेशान है यह बात जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी उनके परिवार से लगातार मिल कर महसूस की है हरविंदर ने कहा की इसमें कोई शक नहीं की कुछ कमेटियों ने परिवार का साथ देने का वादा किया है पर परिवार पूरे तरीक़े से संतुष्ट नहीं दिख रहा उन्होंने कहा की जमशेदपुर की तमाम गुरदुवरा साहिब कमेटी परिवार की इस मुश्किल भरे समय से साथ खड़े हो जाए हर एक कमेटी अपने सतर से प्रधानमंत्री को एक एक ख़त इस मामले में ज़रूर लिखे उन्होंने कहा की इतिहास गवा है जब भी किसी पर भी कोई मुश्किल आइ है चाहे वो किसी भी मझब का क्यों ना हो सिक्ख हमेशा खड़ा हो जाता है पर जब आज अपने समाज में बिपता की घड़ी आइ है तो बाक़ी गुरदुवरा साहिब की कमेटियाँ चुप क्यों है हरविंदर ने सभी से हाथ जोड़ के विनती की है की इस परिवार की मदद करे उन्होंने कहा चुकी परिवार की बात वहाँ के कम्पनी के लोगों से हो रही है पर असल जानकारी कोई भी नहीं दे रहा सब अलग अलग बातें कर के परिवार को गुमराह कर रहे है हरविंदर ने कहा हम सब को आपसी रंजिश छोड़ के परिवार की मदद के लिए सामने आना चाहिए