FeaturedJamshedpurJharkhand
झामुमो नेता प्रमोद लाल ने सुभाष चंद्र बोस जयंती पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया
जमशेदपुर। झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय नेता एवं आंदोलनकारी प्रमोद लाल के नेतृत्व में सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई गई। क्या करूं मुक्ति मोर्चा नेताओं ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर प्रमोद लाल ने कहा कि आज़ाद हिंद फौज के प्रणेता, हमारे गौरव व देश की स्वतंत्रता के लिए सम्पूर्ण जीवन न्यौछावर करने वाले नेताजी_सुभाष_चन्द्र_बोस जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन। रविवार को साकची स्थित पार्टी के संपर्क कार्यालय में और साकची स्थित आमबगान में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए। इस अवसर पर प्रमोद लाल ने गरीब और जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया।