हिन्दू उत्सव समिति द्वारा हिंदुआ सूरज वीर महाराणा प्रताप जी की 425वीं पुण्यतिथि मनाई गई
जमशेदपुर;हिन्दू उत्सव समिति द्वारा हिंदुआ सूरज वीर महाराणा प्रताप जी की 425वीं पुण्यतिथि मनाई गई इस मौके समिति के सभी कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप चौक को 425 दियाँ प्रज्वलित कर महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर भारत सरकार के खादी ग्रामोउद्दोग पूर्वी भारत के सदस्य सह चेयरमैन श्री मनोज कुमार सिंह जी,व अध्यक्ष रवि प्रकाश जी उपस्थित रहे उन्होंने कार्यक्रताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस आधुनिक युग मे युवाओं को महाराणा प्रताप के जीवनी को आत्मसाध करने की आवश्यकता है,जहाँ एक तरफ इस आधुनिक युग मे युवा वर्ग सहित सभी वर्ग के लोग पाश्चत्य संस्कृति की ओर आकर्षित है वहीं हिन्दू उत्सव समिति के कार्यकर्ता युवाओं को साथ लेकर महापुरुषों को याद कर उनके पदचिन्हों पर चल राष्ट्रभक्ति के भाव से भारत माता की सेवा करने के लिए संकल्पित है ,महाराणा प्रताप जी ने जंगलों में रहकर घास की रोटियां खानी पसंद करी परंतु हिन्दू विरोधी ओर राष्ट्रविरोधी ताकतों के आगे घुटने नही टेके ओर नाकों चने चबवा दिए,ऐसे वीर महापुरुष हम सभी के आदर्श है
इस मौके पर हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता रविप्रकाश,उपाध्यक्ष राणा प्रताप,प्रवक्ता सुखदेव सिंह,राहुल कुमार,शक्ति प्रामाणिक,अमन ठाकुर,अंकित,नव भारत सेवा शक्ति के सूरज प्रकाश,विक्रम अग्रवाल चौहान,अभिनाश,अजित सिंह,दुधई सोरेन सहित अन्य उपस्थित थे