जमशेदपुर। रविवार को मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा अपने स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित 7 दिवसीय कार्यकम के तीसरे दिन ऑटो के माध्यम से कोरोना से बचाव संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही साकची बाज़ार में लगभग 300 लोगों के बीच मास्क एवं 100 लोगों के बीच सेनिटाइजर का निःशुल्क वितरण किया गया। शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी एवं शाखा सचिव कविता अग्रवाल की देखरेख में आज का कार्यक्रम आयोजित हुआ। दोनों महिलाओं ने आम लोगो से अपील की अपना एवं अपनों का ख्याल रखे। कोविड टीकाकरण अगर नहीं लिये हैं तो जरूर ले लें। दो गज की दुरी मास्क है जरूरी का पालन हम सब मिलकर करें तो कोरोना को हरा सकते हैं।