FeaturedMadhya pradesh

ग्राम पंचयात उड़वाह बलॉक करैरा जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश

देवेंद्र सिंह परमार
मध्यप्रदेश। उड़वाह हल्का न 04 का पटबारी
निखिल जैन बिना घूस लिये नही करता किसी भी प्रकार गांव बालो काम
प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के निर्देश है।
पटबारी को हप्ते 2 दिन गांव मैं जाकर गांव बालो की समस्या का हल किया जाये ।

आदि पटबारी हप्ते मैं 2 दिन गांव नही जाते है।
तो जिले के कलेक्टर होगे जिम्मेदार

और प्रदेश मैं भृस्टाचारियो को बक्सा नही जायेगा

हल्का न 04 का पटबारी निखिल जैन बिना घूस लिये
जरूरत मंदो कार्य नही करता है ।

महीने मैं एक दिन भी उस्थित नही रहता गांव मे
भृस्ट पटबारी निखिल जैन

बिना नियम के काम भी करता है
पटबारी
खरीफ फसल धान का फर्जी पंजीयन किया है पटबारी ने
सर्बे नंबर 433/435 का
जो भूमि कृषि योग ही नही है

बीपीएल राशन कार्डो का सर्वे भी
रिस्बत लेकर करता है ।

जो पत्र है उनको अपात्र कर दिया जाता है।
जो लोग अपात्र है।
उनको रिस्बत लेकर पत्र कर दिया जाता है ।

सिरनाम पुत्र हल्के कुशवाह जिसके नाम बीपीएल राशन कार्ड है ।
जिसकी समग्र आई डी 23748943 है
एक सदस्य
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमलेश जिसकी सदस्य आई डी 197277822 है
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को महीने की पगार 11 500 हजार मिलती है।
यह भी बीपीएल राशन कॉर्ड मैं सदस्य है ।
सिरनाम कुशवाह के पास प्रोपर्टी
7 लाख कीमत का एक ट्रक्टर स्वराज 744
2 थ्रेसर कटर कीमत
6 लाख
4 पक्के मकान गांव मैं
2 हेक्टेयर से ज्यादा कृषि योग्य भूमि
इसके बाद भी गरीबी रेखा से नीचे की श्रेयनी मैं आता है और बीपीएल राशन कार्ड है । पटबारी निखिल जैन रिस्बत लेकर करता है बीपीएल राशन कार्डों की सर्वे
जो हकीकत मैं गरीव है
उनको किसी भी प्रकार का कोई भी लाभ नही मिल रहा है

अगस्त महीने मैं भारी वर्षा होने के कारण कई लोगो के मकान ढह गये थे राशन भींग गया था
उन लोगो का पटबारी के द्वारा सर्वे नही किया गया है ।

पटबारी निखिल जैन ने रिस्बत लेकर उन लोगो फर्जी लाभ दिला दिया है। जिनका कुछ भी छतिग्रस्त नही हुआ था

मंगल सिंह पुत्र सिरनाम पटबारी का दलाल है । इसके द्वारा रिस्बत ली जाती है
दलाल मंगल को रुपया मिल जाते तब काम करता है ।
पटबारी
दलाल मंगल बोल देता है कि उसका काम करदो घूस आ गई है

Related Articles

Back to top button