FeaturedJamshedpur
कदमा बाजार में लगाने वाले सब्जी बिक्रताओ को गणेश मैदान में शिफ्ट करने का निर्देश
जमशेदपुर। कदमा एवं सोनारी के इन्सीडेन्ट कमान्डर श्री सुकुल उरांव एवं कदमा थाना के ए.एस.आई. श्रीमति मीना कुमारी द्वारा कदमा बाजार क्षेत्र के रोड़ में लगाने वाले सब्जी विक्रेताओं को गणेश मैदान एवं मछली विक्रेताओं को कोरोना में अत्यधिक वृद्धि होने के कारण बगल के खुले मैदान में शिफ्ट होने हेतु पुनः निर्देश दिया गया है। सभी दुकानदारों एवं ग्राहकों को मास्क लगाना, हैंड सैनेटाईजर का उपयोग करना तथा सोशल डिसटेसिंग का पालन करने का भी निर्देश दिया गया।