FeaturedJamshedpur

बारीनागर में रोड का नाम झारखंड स्वतंत्रा सेनानी शेख भिखारी अंसारी के नाम पर रखने का हुआ विरोध झामुमो नेताओ ने उखड़ी बोर्ड को पुनः लगवाया


मशेदपुर;झारखंड के महान वीर स्वतंत्रता सेनानी शहीद शेख भिखारी अंसारी के शहादत दिवस पर बारी नगर टेल्को में उनके नाम से रोड का नामकरण किए जाने पर विरोध करने एवं उनके नाम से लगे बोर्ड को उखाड़ फेंकने वाले नबी नगर निवासी रिजवान उल्ला खान के खिलाफ झामुमो नेता अमीर अली अंसारी ने अपने समर्थकों के साथ टेल्को थाना प्रभारी अजय कुमार से शिकायत कर रिजवान उल्ला खान पर शहीद के अपमान किए जाने की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की थाना प्रभारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए और मामले की गंभीरता को समझते हुए रिजवान उल्ला खान से संपर्क कर शहीद शेख भिखारी के बोर्ड को दोबारा उसी जगह पर स्थापित कराया साथ ही साथ लोगों में शहीद शेख भिखारी के प्रति अज्ञानता थी उसे भी दूर करते हुए शहीद के जीवनी पर प्रकाश डाला स्थानीय लोगों ने शहीद शेख भिखारी के विषय में जानकर गौरव महसूस करते हुए कहा कि हमें गर्व हो रहा है कि हमारे सड़क का नाम जंगे आजादी के महानायक वीर शहीद शेख भिखारी के नाम से सड़क का नामकरण हुआ। रिजवान उल्ला खान ने स्वयं बोर्ड को लगाकर क्षमा मांगा और शहीद के सम्मान में नारे लगाए।

Related Articles

Back to top button