उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन अंतर्गत डीएलसी की बैठक संपन्न।
जमशेदपुर। उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन अंतर्गत डीएलसी की बैठक आयोजित की गयी। उप विकास आयुक्त द्वारा पेयजल एंव स्वच्छता विभाग को निदेश दिया गया कि पाइप्ड वाटर सप्लाई थ्रू मेजर वाटर स्कीम की स्वीकृत राशि की सूची कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चत करें। शिक्षा विभाग द्वारा बताया गया की योजना मॉडल स्कूल अंतर्गत शिक्षको को 5 दिवसीय ट्रेनिंग दी जा चुकी है । डीपीएम JSLPS को निदेश दिया गया कि रुर्बन मिशन अंतर्गत चयनित योजना मार्केट कॉम्प्लेक्स एंव टेलरिंग कम प्रोडक्शन सेंटर योजना को जल्द से जल्द शुरु कराए साथ ही योजना वर्मी कम्पोस्ट, लीफ प्लेट मेकिंग यूनिट एंव पफ्ड राइस मिल यूनिट को जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। योजना फ्लाई ऐश ब्रिक यूनिट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, लेमन ग्रास प्रोडक्शन यूनिट, मोरिंगा यूनिट एवं नोटबुक मैन्युफैक्चरि यूनिट हेतु महिला समूह का चयन करते हुए बिजली कनेक्शन हेतु प्रस्ताव बिजली विभाग को देना सुनिश्चित करे।