सामाजिक संस्था भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद के द्वारा भ्रष्टाचार एवं कुव्यवस्था मुक्त कर उसमें सुधार करने के विषय में बैठक
सामाजिक संस्था भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद के जिला अध्यक्ष सतीश गुप्ता के नेतृत्व में दिनांक 31-07-2021 को लालडीह सामुदायिक भवन (घाटशिला) में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में स्थानीय नागरिकों को संस्था के उद्देश्यों/कार्यों की जानकारी प्रदान किया तथा सरकारी कार्यालयों को भ्रष्टाचार एवं कुव्यवस्था मुक्त कर उसमें सुधार करने के विषय पर चर्चा किया।
इस बैठक में स्थानीय नागरिकों एवं संस्था के सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय इत्यादि सरकारी कार्यालय में हरेक काम के लिए रिश्वत मांगने की बात कही एवं बताया कि इस संबंध में कोई भी स्थानीय जनप्रतिनिधि मदद करने को तैयार नही है। संस्था के पदाधिकारियों ने इस गंभीर विषय को लेकर उपायुक्त से मिलने एवं सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया।
इस बैठक में संस्था के केन्द्रीय उपाध्यक्ष पवन उपाध्याय एवं मौसमी भकत, केन्द्रीय अतिरिक्त सचिव मुकेश महतो, जिला उपाध्यक्ष संगीता कुमारी, अंजली महतो, इति गोवाला, पडमिन टुडू, पार्वती सरदार, पुष्पा सिंह, रानी बेगम, कुश महतो, बसंत महतो इत्यादि अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।