गोवर्धन इस्थित गोवर्धन पैलेस में लगाया गया निशुल्क टीकाकरण महाअभियान, टीका लगवाने आये लोगों के लिए की गई खाने पीने की व्यवस्था ।
जमशेदपुर। बरसाना रोड इस्थित गोविन्द पैलेस में निशुल्क पंचम टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया गया जिसमें 15 से 18 साल तक के बच्चों से लेकर 60 साल तक के बुजर्ग कि महिलाओं को टीकाकरण की पहली व दूसरी डोज लगाई गई । बतादें की चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग मथुरा व गोविन्दम पैलेस द्वारा लगातार ये पांचवा शिविर लगाया गया है साथ ही साथ टीकाकरण को आये लोगों के लिये गोविन्दम पैलेस के मालिक व समाजसेवी ओमप्रकाश अग्रवाल द्वारा यहां टीकाकरण करवाने आये महिला पुरुषों व बच्चों के लिए नास्ते व खाने का प्रबंध किया गया । गोवर्धन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डाक्टर राजीव गर्ग ने बताया की करीब 250 बच्चों व 350 के करीब बड़े व बुजुर्गों को यहां वेक्सीनेशन किया गया है जो सांम तक जारी रहेगा । इस मोके पर आज चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर जीतेश तिवारी डाक्टर राजीव गर्ग नेत्रपाल ओमप्रकाश अग्रवाल सिंह अंजू देवी कपिल आशा जैन कपिल अग्रवाल विवेक अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे ।