EducationFeaturedJamshedpurJharkhand

उत्कल गौरव मधुसूदन दास जी का 175 वां जन्म जयंती मनाया

जमशेदपुर;गोलमुरी उत्कल समाज परिसर में स्थापित उत्कल गौरव मधुसूदन दास जी का प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 175 वां जन्म जयंती मनाया गया।
इस अवसर पर उत्कल गौरव मधुसूदन दास जी की संपूर्ण जीवनी पर एक आलोचना चक्र के माध्यम से सभी उपस्थित सदस्य एवं स्कूल के विद्यार्थियों को जानकारी दी गई।
स्वर्गीय मधुसूदन दास जी का जन्म 28 अप्रैल 1848 के दिन ओड़ीसा राज्य के कटक जिला अंतर्गत एक छोटीसी गांव सत्यभामापुर में माता पार्वती देवी एवं पिता चौधरी रघुनाथ दास के घर जन्मे बालक आगे चलकर अपनी परिचय ओड़ीसा राज्य गठन में अपनी अहम सक्रिय भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपनी पढ़ाई कटक के प्रतिष्ठित कॉलेज रेवेंसा से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की बाद में कोलकाता विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन एवं मास्टर डिग्री हासिल की जो प्रथम व्यक्ति ओड़ीसा के जिन्होंने डिग्री प्राप्त की थी राज्य में।
आज की जयंती कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष अनंत नारायण पाढी, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सामंत, महासचिव प्रदीप कुमार जेना, सचिव सुशील कुमार बिस्वाल, शैलेंद्र प्रसाद लेकां, कोषाध्यक्ष अजय कुमार जैन, कार्यकारी सदस्य श्याम सुंदर बारीक, मनोरंजन गैड, प्रदीप कुमार नायक, अमर सामल
मध्य विद्यालय के प्रधान अध्यापिका अल्का नंद मिश्र,उच्च विद्यालय के प्रधान अध्यापक अवनी कुमार दत्त,मिर्नभा साहु,त्रिलोचन गोप,तृप्ति रानी बेरा,सागरिका बेहुरा,छोटी कुमारी,निक्की कुमारी,गायत्री बेहेरा,सुनीता राऊत,शुभश्री साहू,अंजू बाला जीउ,भुवनेश्वर राय,सत्यजीत दास,सुमन रानी,आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button