रोटरी, रोट्रैक्ट व इंटरैक्ट क्लबों का साझा प्रतिष्ठापन समारोह
जमशेदपुर । रोटरी क्लब की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित हुआ.समारोह में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रतिम बनर्जी, फस्र्ट लेडी सुचंदा बनर्जी, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेट्री आलोकानंदा बख्शी, चार्टर प्रेसीडेंट स्मिता पारीख, पूर्व अध्यक्ष दीपक डोकानिया, जिला युवा अध्यक्ष सिमरन सग्गू, क्लब की अध्यक्ष जलपा पारीख, सचिव जसलीन कौर, संयुक्त सचिव शिवानी गोयल आदि उपस्थित थे।
इसके अलावा कई स्कूलों के प्राचार्य और मॉडरेटर ने भी समारोह में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में रोट्रैक्टर्स और इंटरैक्टर्स द्वारा पिछले एक साल में किए गए कार्यों को प्रदर्शित किया गया था. नई टीम के शपथ लेने और निवर्तमान टीम की विदाई के वक्त युवाओं ने सामुदायिक कार्यों के लिए अपने जज्बे का इजहार किया. डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रतिम बनर्जी ने नई टीमों को शपथ दिलाई.समारोह में 10 रोटेरियन, 4 रोटरीलेट्स, 15 रोट्रैक्टर तथा 25 इंटरैक्टर्स ने शिरकत की. वर्कर्स कालेज में नए रोट्रैक्ट क्लब की स्थापना की गयी।