FeaturedJamshedpurJharkhand

सूर्य मंदिर समिति की प्रथम कार्यसमिति बैठक हुई सम्पन्न, श्रीराम मंदिर स्थापना के तृतीय वर्षगांठ पर संगीतमय श्रीराम कथा के भव्य आयोजन का लिया गया निर्णय

जमशेदपुर। सूर्य मंदिर समिति, सिदगोड़ा की नवगठित कमेटी की प्रथम कार्यसमिति बैठक बुधवार को सूर्य मंदिर परिसर में अध्यक्ष भुपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे। बैठक के दौरान पदाधिकारी व कार्यसमिति सदस्यों ने एक-दूसरे के बीच संक्षिप्त परिचय व अनुभव का आदान प्रदान प्राप्त किया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष भुपेन्द्र सिंह ने उपस्थितजनों का स्वागत करते हुए आगामी आयोजनों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सूर्य मंदिर जमशेदपुर ही नही अपितु पूरे झारखंड में अपनी विशिष्ट पहचान रखती है। मंदिर की भव्यता, साज-सज्जा एवं आस्था श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहते हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में सुरक्षा की दृष्टिकोण से कई नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही, पार्क के सौंदर्यीकरण की दिशा में कार्य किये गए हैं। भुपेन्द्र सिंह ने कहा कि सूर्य मंदिर समिति को जमशेदपुर के आस्थावान श्रद्धालुओं का सहयोग निरन्तर प्राप्त हुआ है। बैठक में अयोध्याधाम की तर्ज पर सूर्य मंदिर धाम में बने भव्य श्रीराम मंदिर की तृतीय वर्षगांठ पर संगीतमय श्रीराम कथा का भव्य आयोजन करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर के तृतीय वर्षगांठ पर मंदिर समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता लोगों के घर तक जाएगी एवं उनका सहयोग प्राप्त करेगी।

बैठक को संबोधित करते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास ने नवगठित कार्यसमिति को शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि सूर्य मंदिर परिसर शहर के आस्थावान लोगों और कार्यकर्ताओं के सहयोग से आज शहर के प्रमुख दर्शनीय स्थल के रूप में स्थापित हुआ है। सूर्य मंदिर की आस्था और गरिमा को अक्षुण्ण रखने में मंदिर समिति के सभी पूर्व अध्यक्षों एवं सदस्यों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने सभी सदस्यों से संयमित और अनुशासित रहने और सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया।

वहीं, संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने नवगठित कार्यसमिति सदस्यों को शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि सूर्य मंदिर की आस्था और खूबसूरती के कारण आज झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों से लोग दर्शन करने आते हैं और इसकी प्रशंसा करते हैं। ये हमारे लिए गर्व की बात है कि शहर के लोगों के सहयोग से स्थापित सूर्य मंदिर पूरे झारखंड के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।

बैठक के दौरान समिति के मंत्री कंचन दत्ता ने कार्यसमिति के समक्ष प्रस्ताव को प्रस्तुत किया। जिसका पूरी कार्यसमिति ने स्वीकार कर ध्वनिमत से पारित किया। इस दौरान कुछ अन्य सुझावों को भी सम्मिलित किया गया। बैठक के दौरान मंच संचालन महामंत्री अखिलेश चौधरी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा ने किया।

बैठक में अमरजीत सिंह राजा, संतोष यादव, शैलेश गुप्ता, शशिकांत सिंह, अखिलेश चौधरी, रूबी झा, कृष्ण मोहन सिंह, बंटी अग्रवाल, कंचन दत्ता, अधेन्दू बनर्जी, लक्ष्मीकांत सिंह, प्रेम झा, प्रमोद मिश्रा, मिथिलेश सिंह यादव, कमलेश सिंह, रामबाबू तिवारी, संजीव सिंह, दिनेश कुमार, पवन अग्रवाल, चन्द्रशेखर मिश्रा, गुरुदेव सिंह राजा, गुंजन यादव, खेमलाल चौधरी, कुलवंत सिंह बंटी, संजय सिंह (बारीडीह बस्ती), सुशांतो पांडा, कमलेश साहू, ईश्वर लाल तिवारी, सरयू गोस्वामी, मुन्ना अग्रवाल, महेंद्र यादव, बोल्टू सरकार, राकेश कुमार, सत्यप्रकाश सिंह (टुनटुन), दीपक कुमार (बागुननगर), संजय सिंह, संतोष ठाकुर, बबलू गोप, सुरेश शर्मा, ध्रुव मिश्रा, राकेश सिंह, जीवन लाल साहू, अश्विनी सिंह, रामेश्वर सिंह, चंचल विश्वास, कुमार संदेश, काजू सांडिल, विजय सेन, दीपक कुमार सिंह (मस्तराजा), मृत्युंजय पाण्डेय, मीरा झा, कुमार अभिषेक, दीपक झा, अजय सिंह, पप्पू मिश्रा, हेमंत सिंह, रमेश नाग, श्रीराम प्रसाद, प्रोबिर चटर्जी राणा, तेजिंदर सिंह जॉनी, रमेश पांडेय, अमित अग्रवाल, ओम पोद्दार, अमित उपाध्याय, अरुण कुमार व अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker