FeaturedUttar pradesh
अपना दल एस का कोरांव मे मासिक बैठक हुई सम्पन्न
नेहा तिवारी
प्रयागराज। विधानसभा कोरांव कार्यालय मे लौहपुरुष वल्लभ भाई पटेल परिनिर्वाण दिवस मनाया गया व मासिक बैठक सपन्न हुई जिसमे विधानसभा कोराव के निवासी सभी जिले से सेक्टर तक के पदाधिकारी उपस्थित हुए। सरदार पटेल जीवनी से प्रेरणा लेते हुए उनके विचारों पर चर्चा हुई एंव बैठक मे आगामी चुनाव हेतु आवश्यक निर्देश दिए गयें । कार्यक्रम मे मुख्य अथिति जिला उपाध्यक्ष लाल शास्त्री पटेल व विशिष्ट अतिथि डाँ हरिचन्द्र पटेल जिलाध्यक्ष चिकित्सा मंच रहे। वही पर अध्यक्षता कर रहे विधानसभा अध्यक्ष संजय धनगर की जिन्होने विधानसभा , जोन ,सेक्टर बूथ के सभी कार्यकारणी की लिस्ट प्रस्तुत करते हुए उपस्थित सभी की समीक्षा ली गयी व तैयारी कसते हुए मनोबल मजबूत किया गया।