FeaturedUttar pradesh
जनता की समस्या का जनसुनवाई करना पहली प्राथमिकता- सी0ओ0मेजा
जाडे़ के महिने मे चोरी की घटना के दृष्टिगत पुलिस गस्त मे तेजी लाना अति आवश्यक -अमिता सिंह
नेहा तिवारी
प्रयागराज। जनता की समस्या का सुनवाई करना पहली प्राथमिकता व जाडे़ के महिनों मे चोरी की घटना को रोकने के दृष्टिगत पुलिस गश्त मे तेजी करना अति आवश्यक है। क्योकि शाशन व प्रशाशन व उच्चधिकारियों के निर्देश के दृष्टिगत रात मे पुलिस गश्त यदि होगा और भृमण शील रहेगे तो निश्चय ही चोरी की घटना मे कमी होगी।
अंत मे सीओ मेजा ने कहा कि जनता हमसे स्वयं आ कर समस्या का निस्तारण कराए।