FeaturedJamshedpurJharkhandNational

नोवामुंडी बस्ती में ट्रेलर और यात्री बस की टक्कर से चार जख्मी, तीन अस्पताल में भर्ती

सिद्धार्थ पाण्डेय / जमशेदपुर. नोवामुंडी बस्ती के पास आज गुरुवार सुबह साढे चार बजे सुरज यात्री बस व ट्रेलर गाड़ी के बीच हुई टक्कर में यात्री शुभम जायसवाल,बस के खलासी विनोद कालिंदी व ट्रेलर खलासी पप्पू कुमार जग्गा, ट्रेलर ड्राइवर रिंकू कुमार जख्मी हो गये हैं। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस में सभी घायलों को लेकर नोवामुंडी टाटा स्टील अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है। जबकि बस पर सवार तीन यात्रियों को हल्की चोटें आने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। सड़क दुर्घटना के मामले को लेकर नोवामुंडी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। राजस्थान के रहने वाले ट्रेलर ड्राइवर रिंकू कुमार ने बताया कि वह ट्रेलर लेकर खलासी पप्पू कुमार के साथ लोडिंग के लिए जगन्नाथ स्टील,बड़बिल के लिये निकला था। वह जैसे ही नोवामुंडी बस्ती के निकट बंपर के पास पहुंचा ही था कि गाड़ी का स्टेयरिंग फेल होकर ट्रेलर दाहिनी ओर चली गई। तभी अचानक विपरीत दिशा से बोलनी से टाटा आ रही सूरज ट्रेवल्स बस ने सड़क किनारे आकर ट्रेलर के अगले हिस्से में मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। बताया कि बस की गति तेज होने के कारण ट्रेलर खलासी को सिर,पैर,शरीर व अंदरूनी चोट लगी है। जबकि बस के खलासी विनोद खलिन्दी के छाती में चोट लगी है। इसी तरह से यात्री शुभम जायसवाल को सर, पैर और छाती में चोट लगी है। तीनों को टाटा स्टील अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जबकि ट्रेलर ड्राइवर रिंकू कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।

Related Articles

Back to top button