आनंद मार्ग के 14 चयनित मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन 3 अगस्त को पूर्णिमा नेत्रालय में
जमशेदपुर। वैश्विक महामारी कोरोना काल के समय भारत सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद निशुल्क ऑपरेशन के लिए विजन सेंटर खोला गया। यह विजन सेंटर प्रत्येक बृहस्पतिवार को सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक चलेगा 29 जुलाई 2021 को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक, स्थान: गदरा आनंद मार्ग आश्रम व आनंद मार्ग प्राइमरी स्कूल (गदरा शिव मंदिर के पास )लगभग 40 लोगों की आंखों की जांच हुई। विभिन्न तरह के समस्याओं के साथ उनका निवारण के लिए उचित सलाह दे दी गई। सभी भाग लेने वाले लोगों के बीच अपने पसंद से लोगों ने पौधा आनंद मार्ग की ओर से पौधा भी ग्रहण किया, जिसमें 14 मोतियाबिंद के रोगी चयनित हुए जिनका ऑपरेशन 3 अगस्त 2021 को पूर्णिमा नेत्रालय तमोलिया में किया जाएगा एवं लेंस लगाया जाएगा।