BiharFeatured

आपसी विवाद में परिवार के तीन लोगों को मारकर किया घायल

तिलक कुमार वर्मा
तारापुर बिहार। आपसी विवाद में दो परिवारों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बड़ी तिल बढ़िया, तारापुर निवासी कपिल यादव की गाय को जहर देकर 4 दिन पहले मार दिया गया था। कपिल यादव ने अपने गोतिया में आरोप लगाते हुए कहा की उन लोगों ने मिलकर उसकी गाय को जहर देकर मार डाला 4 दिन से लगातार आपसी में इसी तरह का बहस होता रहा। यह सब सुनकर हर रोज का तमाशा बर्दाश्त ना करते हुए आरोपी ने गाय के मालिक कपिल यादव को धारदार हत्यार से मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। साथ ही कपिल की माता टूसिया यादव व भाई राजीव यादव को भी मार कर जख्मी कर दिया। आपसी विवाद में हुई इस मारपीट में रिपोर्ट लिखे जाने तक अब तक स्थानीय थाना में एफ आई आर दर्ज नहीं हुआ है।

Related Articles

Back to top button