FeaturedJamshedpur

नौवीं प्रयास में नरेन भकत का पेंशन स्वीकृत हुआ, सीएम, एमएलए एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया

आपका अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत पोटका प्रखंड के माटकु पंचायत भवन में आयोजित ‘आपका अधिकार- आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम में 64 वर्षीय नरेन भकत को वृद्दावस्था पेंशन स्वीकृति आदेश पोटका विधानसभा के माननीय विधायक श्री संजीव सरदार के हाथों से दिया गया । यहां पेंशन स्वीकृति आदेश पाकर नरेन भकत के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी । माननीय विधायक श्री संजीव सरदार ने जब उनसे पूछा कि क्या आपने पहले भी पेंशन के लिए आवेदन किया था तो उन्होंने तत्काल जबाव दिया साहब हम साठ साल की उम्र से आवेदन कर रहे है । बीपीएल नंबर नहीं रहने के कारण उनका पेंशन के लिए आवेदन आठ बार अस्वीकृति किया जा चुका है । माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के द्वारा 60 प्लस के वृद्धाओं को बगैर बीपीएल से वृद्धावस्था पेंशन दिये जाने के बाद नौवीं प्रयास में उन्हें पेंशन स्वीकृति दिया गया । उन्हें अब प्रतिमाह एक हजार रुपया करके वृद्धावस्था पेंशन मिलेगा जिसके उनके भरण-पोषण में काफी सुविधा होगी । इसके लिए उन्होने माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन एवं पोटका के माननीय विधायक श्री संजीव सरदार तथा जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया ।

Related Articles

Back to top button