FeaturedJamshedpur

दो दिवसीय कोल्हान स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता रविवार से जेआरडी काम्प्लेक्स में, अधिकारियों ने लिया मैदान का जायजा

जमशेदपुर। दो दिवसीय कोल्हान क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन रविवार से जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा. इसको लेकर शनिवार को सीसीआर डीएसपी जमशेदपुर अनिमेष गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम ने जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का दौरा किया. इस दौरान टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिवीजन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. मिली जानकारी के अनुसार सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि कोल्हान के तीनों जिलों से जिला बल के अलावे सीटीएस और टीटीएस की कुल पांच टीमो के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे. इस मैदान में प्रतियोगिता में हॉकी, हैंड बॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल और कुश्ती का आयोजन किया जाएगा. वहीं मैदान की व्यवस्था पर उन्होंने संतुष्टि जतायी और कहा यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं, खिलाड़ियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.

Related Articles

Back to top button