FeaturedNational

प्रधानीमंत्री सौभाग्य योजना को पालीता लगा रहा है बिजली विभाग

नेहा तिवारी
प्रयागराज । नगर पंचायत कोरांव से सटे कोहड़ार मार्ग स्थित तरांव गाव के ग्रामीणो ने बिजली विभिग के कर्मचारियों पर सौभाग्य योजना के तहत टाँन्सफार्मर को गायब करने का आरोप लगाते हुए जाच व कार्यवाही की माग की है। एक ओर जहा सरकार व्दारा घर घर को रोशन किए जाने हेतु सौभाग्य योजना कृयान्वित कर भारी भरकम धनराशि व्यय कर रही है। वही दुसरी ओर विजली विभाग के कर्मचारी व्दारा योजना का पलीता लगा सरकार कि किरकीरी की जा रही है मामला इलाके के तरांव गाव की है जहां पर कोइड़ार मार्ग स्थित अनमोल हास्पिटल के पास सौभाग्य योजना का टाँसफार्मर लगाया गया था जिससे बिजली विभाग के अवैध वसूली में एक चर्चित कर्मचारी के व्दारा गायब कर दिया गया गायब कर देने में कई मजरो के धर में अधेरा छा गया जहा पर कुछ लोगो ने बास बल्ली के सहारे जुगनू के रोशनी में किसी तरह गुजर बसर कर रहे हैं। सवाल यह है कि अब तक विजली विभाग के जिम्मेदार सौभाग्य योजना को अपने से अलग बताकर कोई भी काम नहीं कर रहे थे तो फिर सौभाग्य योजना के तहत लगाए टाँन्सफार्मर को कैसे गायब कर दीए। इस मामले को लेकर गाल निवासी अधिवक्ता सुनिल कुमार व पत्रकार कौशलेश तिवारी समाधान दिवस मैं शिकायत दर्ज करते हुए दोषियो के प्रति समुचित कार्यवाही की माग की है।

Related Articles

Back to top button