BiharFeatured

पत्रकारिता की आड़ में मौत की सौदागरी

एस एन श्याम

पटना; बिहार पुलिस के आर्थिक अपराध इकाई ने शशि यादव नामक एक तथाकथित पत्रकार(पत्तलकार) को गिरफ्तार किया है।दरअसल यह पत्तलकार पत्रकारिता की आड़ में मौत की सौदागिरी कर रहा था ।कोरोना की दूसरी लहर में जब लोग त्राहि-त्राहि कर रहे थे। ऑक्सीजन की कमी और रेमडीसीवीर दवा को कोरोना के लिए रामबाण औषधि प्रचलित किया जारहा था, उस दरमियान *न्यूज़ 4 फॉर इंडिया* के बैनर की आड़ में रेमदेसीविर की दवा की कालाबाजारी कर रहा था।बिहार आर्थिक अपराध इकाई पुलिस अधिकारियों ने ग्राहक बनकर इस तथाकथित पत्तलकार से इंजेक्शन का सौदा किया।इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के दो लोगों को इस वर्ष मई माह में गिरफ्तार किया गया था।जिसमें एक दवा कंपनी का मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव तो दूसरा न्यूज़ चैनल का अधिकारी था। शशि उस दरमियान पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था ।शशि पर कंकड़बाग थाना कांड संख्या 458/21जे तहत भादवी की धारा 420/ 188/ 120 बी, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 52/53, महामारी अधिनियम की धारा 3, 7 एसेंशियल कास्टमेटिक एक्ट की धारा 28/26 के तहत मामला दर्ज किया गया था। शशि राजधानी पटना में ही दीघा के इलाके में छुप कर रहा था कल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया है। शशि की निशानदेही पर एक प्राइवेट अस्पताल से एक व्यक्ति गिरफ्तार की भी गिरफ्तारी हुयी है। जबकि अस्पताल का संचालक फरार हो गया है।आर्थिक अपराध इकाई पुलिस शशि से पूछताछ कर रही है पत्रकारिता की आड़ में मौत की सौदागिरी करने वाले इस तथाकथित पत्तलकार को सख़्त सज़ा की भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की बिहार इकाई ने मांग की है।

Related Articles

Back to top button