FeaturedJamshedpur

दिव्य इंडियन गैस एंजसी मे उज्जवला के तहत महिलाओ को गैस चूल्हा वितरण किया गया

नेहा तिवारी
प्रयागराज; रामनगर दिव्य इंडियन गैस एजेंसी रामनगर मे उज्जवला के तहत सभी महिलाओ को गैस चूल्हा वितरण किया जा रहा है। रामनगर स्थित दिव्य इंडियन गैस एजेंसी मे 2021 मे फिर से गैस आँनलाइन करवाए और उज्जवला का लाभ उठाईए निशुल्क गैस वितरण किया जा रहा है।रामनगर दिव्य इंडियन गैस एजेंसी जिसमे डाँक्यूमेंट आधार कार्ड ,बैक पासबुक ,फोटो राशन कार्ड आदि
इस योजना के तहत आप घर बैठे एलपीजी कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने वाली की महिला की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए और उसके पास एक बैंक खाता और गरीबी रेखा से नीचे का राशन कार्ड होना चाहिए ।आँनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आप को आधिकारिक बेवसाइट https://www.pmuy.gov.in / पर जाना होगा।यह आँनलाइन आवेदन का विकल्प चुन कर ये सेलेक्ट करना होगा कि आप किस कैंपनी का गैस कनेक्शन लेना चाहते है।उसके बाद आप से कुछ जानकारिया मागी जाएगी, जिन्हे भरकर सबमिट करना होगा ।आप चाहे तो वहां से फार्म डाँउनलोड कर के उसे भर के नजदीकी गैस एजेंसी डीलर के पास जमा भी करा सकते है।

Related Articles

Back to top button