FeaturedJamshedpur

पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा ने शाखा के सह सचिव आकाश शाह को विधायक प्रतिनिधि ( व्यवसायी मामलों) मनोनीत होने पर अभिनंदन किया.

जमशेदपुर ;पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन ( साकची शाखा ) की कार्यकारिणी की बैठक जैन भवन साकची में आयोजित कि गई. बैठक में शाखा के सह सचिव आकाश शाह को विधायक सरयू राय के विधायक प्रतिनिधि (व्यवसायी मामलों) पूर्वी विधानसभा क्षेत्र मनोनीत होने पर भव्य अभिनंदन सह स्वागत किया गया. शाखा के अध्यक्ष महाविर मोदी, महासचिव सुरेश कावँटिया, शाखा के वरिष्ठ सदस्य व पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, साकची शाखा के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश रिंगसिया ने आकाश शाह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. आकाश शाह ने सम्मानित होने पर शाखा के पदाधिकारियों एवं सदस्यो का आभार प्रकट किया. शाह ने कहा समाज की साकची शाखा द्वारा समाज के सभी कार्यो में अग्रणी भूमिका रहती है और जनसेवा की शाखा का परम लक्ष्य है. उनका प्रयास रहेगा की शाखा के सहयोग से व्यवसायी हित के लिए सार्थक कार्य करें. इस दौरान मुख्य रूप से शाखा के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button