FeaturedJamshedpur

करीब 180 दुकानदारों को मिलेगी नयी दुकान, मानगो डिमना रोड के डिवाइडर पर लगी दुकानें हटेंगे

जमशेदपुर; पूर्वी सिंहभूम जिले के डिमना रोड के डिवाइडर के दुकानों को हटाया जायेगा. मानगो को जाम मुक्त करने के लिए बनायी गयी योजना के तहत यह कदम उठाया जा रहा है. इसमें करीब 180 दुकानदारों को वहां से हटाया जाना था. इसको देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य एवं आपदा मंत्री सह क्षेत्र के स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता दुकानदारों से मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा कि डिवाइडर पर दुकानों में बराबर ही आग लगने की समस्या होती रहती थी जिसे दुकानदारों का बहुत नुकसान होता था. इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दुकानदारों को मुफ्त में पक्का दुकान बनाकर देने का वादा किया था. करीब 180 दुकान प्रभावित होने वाले है. सोमवार को वहां पर स्थित दुकानदारों से मिलकर उनको अस्थायी तौर पर टेंपरेरी के तहत शिफ्ट होने का आग्रह किया. मंत्री ने कहा है कि बारी-बारी से 50-50 करके दुकानों को जब तक उन लोगों के लिए डिवाइडर के ऊपर पक्का दुकान नहीं बनता है, तब तक कुछ दिनों के लिए मुंशी मोहल्ला के खाली स्थान पर टेंपरेरी बने हुए दुकान में शिफ्ट होंगे, जब डिवाइडर के ऊपर उन लोगों के लिए पक्का दुकान बन जाएगा, वापस उन लोगों को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा. डिवाइडर के ऊपर बनने वाले दुकानों का मुंह अंदर की तरफ रहेगा. दुकानों के बीच में चौड़ा रास्ता रहेगा जिससे खरीदारी करने वाले लोगों को परेशानी नहीं होगी. इसके अलावा डिवाइडर के ऊपर पार्किंग की भी व्यवस्था होगी जो लोग खरीदारी करने आएंगे, वहां पर ही गाड़ी को खड़ा कर सकेंगे. डिवाइडर के ऊपर बने हुए दुकानों का मामूली रेंट दुकानदारों को मानगो नगर निगम के पास जमा करना होगा जिसकी रसीद दी जाएगी. कुछ दिनों के बाद दुकानदारों को दुकान का मालिकाना हक भी दिया जाएगा. इस दौरान मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button